
जबलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर स्थित वाहन स्टैंड पर मंगलवार को एक विशाल नीम का पेड़ तेज आवाज के साथ गिर गया। जिससे स्टैंड में खड़ी कई गाडिय़ां दब कर क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना से हड़कम्प मच गया। घटना के समय तेज बारिश हो रही थी, इसलिए घटना स्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ काटकर स्टेंड का रास्ता साफ कराया। वाहन स्टेंड पर अप-डाउन करने वाले यात्रियों के साथ अन्य लोग भी यहां पर वाहन खड़ा करके जाते हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दोपहर जब तेज बारिश हो रही थी। तभी 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर स्थित वाहन स्टैंड व पीडबलूआई स्टोर्स की चहारदीवारी से लगा एक बड़ा नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इस पेड़ के नीचे काफी गाडिय़ां खड़ी थीं जो पेड़ के नीचे दब कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोगों का कहना है कि जिस समय पेड़ गिरा, उस समय तेज बारिश हो रही थी, इसलिए कोई जानहानि नहीं हुई। यदि अन्य समय पेड़ गिरता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
