Maharashtra

अंधेरी में होंडा शोरूम में आग लगने से कई गाड़ीयां जलकर राख, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के अंधेरी में चांदिवली फार्म रोड पर स्थित एक होंडा शोरूम में रविवार को तडक़े अचानक आग लग जाने से कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सुबह तक आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने रविवार को बताया कि आज तडक़ी अंधेरी में कमानी ऑयल गेट के सामने, चांदीवली फार्म रोड पर स्थित होंडा शोरूम में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुबह तक आग पर काबू पा लिया। जब शो रुम में आग लगी थी, उस समय शो रुम में कोई नहीं थी, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर कुलिंग का काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव