Jammu & Kashmir

जम्मू–पठानकोट रेल मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई ट्रेनें रद्द

जम्मू,, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जम्मू पठानकोट रेल मार्ग पर भूस्खलन के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 15 अक्टूबर तक रद्द की गई ट्रेनों में शामिल ट्रेनें अब भी अगली सूचना तक ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें ट्रेन नंबर 12549-12550 दुर्ग एक्सप्रैस जालंधर कैंट से मेजर कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक रद्द रहेगी जबकि ट्रेन नंबर 14803-14804 भगत की कोठी पठानकोट कैंट से जम्मू तक रदद रहेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 15655-15656 कामाख्या एक्सप्रैस सहारणपुर जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 19223-19224 साबरमति एक्स्रपैस फिरोजपुर कैंट से जम्मू तक रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 20433-20434 सुबेदारगंज प्रयागराज अंबाला से श्री माता वैष्णो देवी रद्द रहेगी और ट्रेन नंबर 74906-74907 मेजर कैप्टन तुषार महाजन पठानकोट डीएमयू अगली सूचना तक रद्द रखी जाएगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले स्थिति की जांच करें और वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top