पौड़ी गढ़वाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय पौड़ी की ओर से 2 नवम्बर को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के अण्डर-13, अण्डर-15 और अण्डर-17 आयु वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का आयोजन रांसी स्टेडियम में किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम प्रतियोगिता प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व स्थल पर पंजीकृत करा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। विजेता खिलाड़ियों को विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
