
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरला बिड़ला विश्वविद्यालय में आगामी 21 अगस्त से स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का आयोजन शुरू होगा। आयोजन का समापन 23 अगस्त को होगा। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रदर्शनी सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में और परिचित फाउंडेशन की ओर से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार और सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अजय राय ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य भारत की वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी नवाचार, सांस्कृतिक धरोहर और सरकारी पहलों को प्रदर्शित करना है। इसके साथ ही यह एक्सपो सरकारी विभागों को नागरिकों, युवाओं और उद्यमियों से जोड़ने का भी प्रयास करेगा।
उन्होंने बताया कि एक्सपो के मुख्य आकर्षणों में वैज्ञानिक उपलब्धियों की प्रदर्शनी, युवाओं और उद्यमियों के लिए संवादात्मक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकार-उद्योग-अकादमिक जगत के बीच सहयोग बढ़ाने की पहल शामिल है।
प्रदर्शनी में देश के कई प्रमुख संस्थान और विभाग भाग लेंगे। इनमें परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण भारत (जीएसआई), भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) सहित कई मंत्रालय और संस्थान शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
