जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जम्मू में तवी 14 फीट के अलर्ट स्तर को छू गई है। जम्मू (अखनूर) में चिनाब 30 फीट 8 इंच पर बह रही है, जो बाढ़ के चेतावनी स्तर से 1 फीट 4 इंच नीचे है। बलोले नाला वर्तमान में ग्रीन ज़ोन में है, जो चेतावनी स्तर से 4 फीट 8 इंच नीचे बह रहा है। उसी को देखते हुए सरकार ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सांबा ज़िला की बसंतर नदी 9.0 फीट पर बह रही है, जो निकासी स्तर से काफ़ी ऊपर है। यह इस नदी का अब तक का सबसे ज़्यादा दर्ज किया गया जल स्तर भी है। सांबा में देवक नदी खतरे के निशान 4.3 फीट से ऊपर बह रही है। यह निकासी स्तर से सिर्फ़ 6 इंच नीचे है। सांबा में बेईं नाला 3.3 फीट के अलर्ट स्तर के करीब बह रहा है। उधमपुर ज़िला की तवी नदी निकासी स्तर (उच्चतम चेतावनी स्तर) से 7 फीट ऊपर बह रही है। कठुआ ज़िला जिले की तरनाह नदी 4.6 फीट के खतरे के स्तर पर पहुंच गई है। पंजतीर्थी और कठुआ में उझ नाला निकासी स्तर से ऊपर बह रहा है। रावी नदी अभी भी खतरे के निशान के पास बह रही है। पुंछ ज़िला की सूरन नदी, पुंछ नदी, मेंढर नाला – सभी चेतावनी स्तर से काफी नीचे बह रहे हैं।
जम्मू में आज भी काले बादल छाए हुए हैं और भारी बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन और भी तेज मूसलाधार बारिश हो सकती है। उसी को देखते हुए सरकार ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। इससे जम्मू के लोगों के दिल में डर बना हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। आज भी जम्मू में सुबह से बारिश हो रही है और काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे कभी भी तेज बारिश जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में हो सकती है। उसी के चलते नदियां, नाले, दरिया जम्मू तवी सूर्यपुत्र के किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
