Haryana

जींद में लोक निर्माण विभाग की कई परियोजनाएं मंजूर

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है। जींद से भाजपा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी विभाग देवीलाल चौक से अनाज मंडी तक रोहतक रोड को मॉडल सड़क के रूप में बनाया जाएगा। वहीं गांव पिंडारा के निकट फ्लाईओवर के पास राजमहल के पास जो कट बनाया जाना था, उसे भी एनएचआईए ने मंजूरी दे दी है। इस कट के न होने की वजह से रोहतक की तरफ से आने वाले लोगों को परेशानी होती थी और रॉग साइड जाना पड़ता था। इसे लेकर एनएचआईए ने टेंडर लगा दिया है। जल्द ही दोनों परियोजनाओं पर काम शुरू होगा।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में प्रदेश में बनाई जा रही 125 किलोमीटर मॉडल सड़क में से पांच किलोमीटर सड़क जींद के लिए बनाने की बात कही थी। जिस पर देवीलाल चौक से अनाज मंडी के आगे तक सड़क को मॉडल सड़क बनाने की डिप्टी स्पीकर ने अनुशंसा की थी। वहीं एनएचआईए अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि राजमहल होट के पास जो कट बनाया जाना है, उसे जल्द से जल्द बनाया जाए। इस पर भी सहमति हो गई है।

शहर के अंदर से गुजरने वाले रोहतक रोड की दशा को लेकर रोहतक रोड स्थित कालोनियों के लोग डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मिले थे। कालोनीवासियों ने बताया था कि यहां से वाहनों को निकालने में बड़ी परेशानी होती है। डिप्टी स्पीकर ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क सुधार को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क को मॉडल सड़क के तौर पर बनाए जाने की बात कही थी।

शनिवार को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जल्द ही दोनों परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो जाएगा। रोहतक रोड वासियों को जहां मॉडल सड़क मिले, वहीं राजमहल के पास जो कट बनना था, उसके लिए एनएचआई ने टेंडर लगा दिया है। वो इसके लिए डीसी मोहम्मद इमरान रजा को बधाई देते हैं कि उन्होंने इसके लिए पत्राचार के साथ कागजी कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top