Bihar

अखाड़ा घुमाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, कई लोग घायल

लड़ाई का दृश्य

भागलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित उस्तू गांव में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद की वजह अखाड़ा घुमाने का रास्ता बना।

बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने अपने घर के बगल से जुलूस ले जाने का विरोध किया,जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि अखाड़ा घुमाने का यही एकमात्र रास्ता है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और फायरिंग भी हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को काबू में लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top