Jharkhand

पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला सहित कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस के कार्यक्रम की तस्‍वीर

रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदीप यादव ने नये सदस्यों को कांग्रेस परिवार में माला पहनाकर और कांग्रेस का पट्टा देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के संघर्षों और देश में वोट चोरी को रोकने के लिए अब लोग जागरूक हो रहे हैं। उसी का परिणाम है कि नये और बिछड़े लोग भी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और यह जुड़ाव राज्य को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी किमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अशोक चौधरी, रविन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अजय सिंह, राजीव रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top