
पिथौरागढ़, 28 जून (Udaipur Kiran) । धारचूला आदि कैलाश क्षेत्र को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बंद हो गया है। जिसके चलते शनिवार दोपहर बारह बजे तक भी इस मार्ग में आवाजाही सुचारू नहीं हो सकी है। दरअसल क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश के बाद इस मार्ग में तीन स्थानों में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गिरा था।
ऐसे में इससे आदि कैलाश के दर्शन को जाने वाले व वापस लौटने वाले श्रद्धालु सहित तीन सौ से अधिक लोग फंस गए।ये लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रशासन सड़क खोलने में पूरी ताकत के साथ लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग दारमा, व्यास,चोदास वैली के 37 सहित कुल 45 से अधिक गांवों को जोड़ता है। ऐसे में शुक्रवार रात इस मार्ग में कुलागाड़, स्थाकुरी जीरो पॉइंट व तवाघाट चोतुल धार के पास भूस्खलन होने से मार्ग अब तक बंद बना हुआ है।मार्ग में आवाजाही पूर्णतया बंद होने के संबंध में एक टूर ऑपरेटर का कहना है कि मार्ग बंद होने से कई यात्री आदि कैलाश मार्ग में फंसे हुए हैं। वहीं काफी मात्रा में बोल्डर व मलबा गिरने से सड़क के अभी खुलने के आसार कम हैं। टैक्सी यूनियन से जुड़े एम सीपाल के अनुसार संसाधनों की कमी के कारण सड़क खोलने में समय लग रहा है।
उन्होंने मुताबिक मानसून काल में अक्सर भूस्खलन होता है। ऐसे में पर्यटन सीजन को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क खोलने के पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
