Uttar Pradesh

लखनऊ में रोडवेज बस टैंकर से टकराकर खाई में पलटी, कई यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

हादसे के बाद पलटी रोडवेज बस में घायलों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू

लखनऊ, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना इलाके में गुरुवार रात हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस पानी के टैंकर से टकराकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में कई यात्रियों की मौत की सूचना है जबकि 20 से अधिक लोग से घायल हैं जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बस और पानी का टैंकर दोनों खाई में पलट गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इसी कारण पानी का टैंकर छिड़काव कर रहा था। उसी दौरान रोडवेज बस तेज रफ्तार में आई और टैंकर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

मौके पर जिला व पुलिस में बस को क्रेन की मदद से निकालने का काम में जुटी है। राहत दल का कहना है कि बस के नीचे कुछ और लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।

डीसीपी ने बताया कि एक यात्री परिवहन बस सड़क हादसे की घटना काकोरी इलाके में घाटी है। मौके पर राहत कार्य कराते हुए कार्रवाई की जा रही। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top