
उत्तर दिनाजपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के रायगंज के दोस्तिमोड़ इलाके में मंगलवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे जलाशय में पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 11:15 बजे पुरानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद सात घायलों को रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद रायगंज थाना, ट्रैफिक गार्ड और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाने का प्रयास किया गया।
बस की एक यात्री यशोदा बर्मन ने बताया कि बस मालदा से रायगंज की ओर आ रही थी। मैं दुर्गापुर से सवार हुई थी। कुछ किलोमीटर ही चले थे कि अचानक एक जोरदार आवाज के साथ बस पलट गई। लोग कह रहे थे कि सामने आए एक टोटो (ई-रिक्शा) को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस जलाशय में जा गिरी।
मौके पर पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने और राहत कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दुर्घटना का मुख्य कारण चालक की लापरवाही थी या वाहन में कोई तकनीकी खराबी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
