Madhya Pradesh

सतना में बिजली के खंभे से टकराकर बस पलटी, स्कूली छात्राओं समेत कई यात्री घायल

सतना में बिजली के खंभे से टकराकर बस पलटी

सतना, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बे में मंगलवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई और पलट गई। हादसे में दर्जनभर यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ स्कूली छात्राएं भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और नागौद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार हादसा सांदीपनी स्कूल के गेट के ठीक सामने हुआ। अनमोल रतन ट्रेवल्स की यात्री बस आमा से सतना जा रही थी। इस दौरान ब्रेकर पर बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी। जैसे ही सड़क पर बने ब्रेकर पर उछली, उसकी कमानी टूट गई। इससे चालक का नियंत्रण बस से हट गया और वह सड़क किनारे पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इधर, जानकारी मिलते ही नागौद टीआई अशोक पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में कुल 35 यात्री सवार थे। जिसमें 12 लोग घायल हुई है। घायलों में 5 को ज्यादा चोट आई है। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज नागौद सिविल अस्पताल में जारी है। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top