
इंफाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों तथा नशा तस्करों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए बीते 24 घंटे में कई जिलों से गिरफ्तारियां की हैं। इस दौरान प्रतिबंधित संगठनों के कैडरों और हेरोइन तस्करों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
20 अगस्त को थौबल जिले के थौबल-थाना अंतर्गत थौबल क्षेत्री लेकाई क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन आरपीएफ/पीएलए के तीन कैडरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अंगोम प्रेमजीत सिंह उर्फ मनाओथोई (33), निंगथौजाम उरिरेई देवी (28) और लोरेंबम मैडोना देवी उर्फ मोलि (26) के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ये लोग थौबल इलाके में सरकारी स्कूल-कॉलेजों, ईंट भट्ठों और स्टोन क्रशर मालिकों से अवैध उगाही में शामिल थे। तलाशी के दौरान एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार, तीन मोबाइल फोन, आधार-पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, चार हजार रुपये नकद और जबरन उगाही की लिस्ट बरामद हुई।
इसी दिन इंफाल ईस्ट के लामलाई-थाना अंतर्गत सावोम्बुंग क्षेत्र से प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक का एक उग्रवादी गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सरंगथेम सुरेश सिंह उर्फ चिंगलन उर्फ बुंगो (20), निवासी हुइकाप माखा लेकाई के रूप में हुई। उससे एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।
इसी बीच काकचिंग जिले के वबगई लमखाई थोंगखा क्षेत्र में पुलिस ने नारकोटिक्स विरोधी अभियान चलाते हुए तीन व्यक्तियों—थिनमाई काइसिदिन्दौ लिआंगमेई (53), लुंघिपुइलियु (37) और नानाथोंग्लियु (42) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 91 साबुनदानी में भरा लगभग 1.12 किग्रा हेरोइन पाउडर, एक बोलेरो वाहन, पांच मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड बरामद हुए।
इंफाल शहर में मिनुथोंग और पटसोई क्षेत्रों से केवाईकेएल संगठन के दो उग्रवादी—जीतेन सना आरके उर्फ नानाओ (41) और जिमसन अहेइबाम (30) को पकड़ा गया। ये लोग घाटी क्षेत्रों में दुकानों, स्पा सेंटरों और आम लोगों से अवैध वसूली में शामिल थे।
इसके अलावा, खुदैबंद लम्पक के पास ताओथोंग खुन्नौ क्षेत्र से केसीपी (एमएफएल) गुट का कैडर खोइनईजाम रॉबर्टसन सिंह उर्फ खेलेम्बा (24) गिरफ्तार हुआ। वह फिरौती के लिए अपहरण, उगाही और अपराध संबंधी विवादों में जबरन मध्यस्थता जैसे गैर-कानूनी कार्यों में संलिप्त था।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में उग्रवाद और ड्रग तस्करी की बड़ी नेटवर्किंग का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
