
इंफाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राज्य के विभिन्न जिलों में प्रतिबंधित संगठनों के कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में न केवल कई गिरफ्तारियां हुईं, बल्कि हथियारों, संगठनात्मक मुहरों, संदिग्ध दस्तावेज़ों और अन्य सामग्री का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार काे बताया कि कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के तीन कैडर – थांगजम याइफाबा मैतेई (31), संज्रामबम लोहा मैतेई (29) (दोनों इंफाल ईस्ट) और टोंजम हेमोन सिंह (46) (तांगखाम मक्ला लैकाई) को इंफाल ईस्ट के खाबाम लामखाई बाजार और हाटा कांगजेइबुंग इलाकों से पकड़ा गया। इनके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, संगठनात्मक सील, केसीपी लेटरहेड और नकद बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह बैंकों में दबाव बनाकर ऋण मंजूर कराने और वसूली में लगा हुआ था।
थौबल जिले के खांगाबोक जिला अस्पताल के पास से यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ–कोइरेंग गुट) के दो कैडर गिरफ्तार किए गए। उनकी पहचान हुइद्रोम संगबा (40) (इंफाल ईस्ट) और निंगोम्बम बिर्बन मैतेई (43) (चुराचांदपुर) के रूप में हुई। उनके पास से एक सफेद बोलेरो वाहन, मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम और दस्तावेज जब्त किए गए।
इसी तरह, बिष्णुपुर जिले के कैबुल लामजाओ थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो कैडरों को उनके घरों से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सलाम ब्रोजेन मैतेई (41) और ओइनाम मणि सिंह (42) के रूप में हुई। उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए।
सबसे बड़ी सफलता थौबल के लिलोंग बाजार में मिली, जहां से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के तीन और उग्रवादी – मो. शागिर खान (28), थानशोक अवुंगशी शिमराय (37) और ओइनाम अमितकुमार सिंह (28) को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर नोंगपोक कैथेलमनबी इलाके से एक एम-16 राइफल, चार इंसास राइफल, चार एसएलआर, दो .303 राइफल, 382 कारतूस और 26 मैगजीन बरामद की गईं।
अधिकारियों ने कहा कि ये गिरफ्तारियां और बरामदगी मणिपुर में भूमिगत संगठनों के लिए बड़ा झटका है, जो फिर से लामबंद होकर वसूली और दबाव की राजनीति करने की कोशिश कर रहे थे।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
