West Bengal

खन्यान में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महीने का बच्चा समेत कई घायल

घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते हुए

हुगली, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । खन्यान के हाटपुखुर गांव में मंगलवार तड़के बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घटना में एक तीन महीने का शिशु भी घायल हुआ है। बिजली गिरने से मकान की छत का एक हिस्सा भी ढह गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना तड़के हुई जब बारिश के बीच अचानक जोरदार आवाज के साथ बिजली एक घर पर गिरी। परिवार के लोग उस समय घर में ही थे। हादसे में घर की छत का एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा और तीन महीने के बच्चे समेत परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल खन्यान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें इमामबाड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिजली गिरने के बाद इलाके में करीब एक घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। घटना के बाद से गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top