
जम्मू, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सांबा पेंचक सिलाट एसोसिएशन (पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ इंडिया से संबद्ध) द्वारा आयोजित 6वीं जिला सांबा पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप 2025 में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 400 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में बड्स एंड ब्लॉसम्स स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक विजेताओं में रिया अंग्राल, मोहम्मद शाहिद, आहिल हुसैन, अंश सिंह, दीवंशी कटल, दिव्यांशा शर्मा और इशवत शामिल हैं। रजत पदक मोमिने और मोहम्मद आतिफ ने जीते, जबकि कांस्य पदक अयान खान, आहिल चौधरी, मोहम्मद साद, अहैल चौधरी और साहिबा को प्राप्त हुए। इन उपलब्धियों के पीछे खेल शिक्षकों सचिन जम्वाल और साइबा चंदेल का मार्गदर्शन तथा प्राचार्या रेनू भसीन और उप-प्राचार्या सोनिका गुप्ता का निरंतर प्रोत्साहन रहा। विद्यालय प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे मेहनत, अनुशासन और खेल भावना की मिसाल बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
