
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा में गुरुवार को बेहतर जीवन जीने की कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला मोटिवेशनल स्पीकर अरुण ऋषि स्वर्गीय के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
कार्यशाला में विधानसभा अध्ययक्ष रबींद्रनाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी, विधायक रामचंद्र सिंह और झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेंब्रम सहित सभा सचिवालय के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में मोटिवेशनल स्पीकर अरुण ऋषि स्वर्गीय ने बताया कि रोज़ इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार की वस्तु, खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ का किस प्रकार से सेवन करें या त्याग करें ताकि जीवन निरोग रूप से जिया जा सके।
मौके पर उन्होंने दैनिक दिनचर्या पर जानकारी दी।
छोटी आदतों को सुधारकर बडी बीमारियों से रहें दूर
उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी आदतों को सुधारकर कैसे बड़ी से बडी बीमारियों को शरीर से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने अपने बारे में बताया कि वे ऐसे 72 वर्षीय युवा हैं जो 45 वर्षों में टूथ ब्रश टूथ पेस्ट नहीं किया। कभी कभी चाय या कॉफी नहीं पी और न ही कभी शेविंग क्रीम, साबुन एवं शैंपू नहीं लगाया है। इसके अलावा पान, गुटखा, सिगरेट तथा शराब को कभी नहीं हाथ लगाया है।
वे भोजन दिन में एक बार ही करते हैं। इसी कारण वे पिछले 45 वर्षों में कभी बीमार भी नहीं पड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं वो अद्भुत व्यक्ति अरुण ऋषि स्वर्गीय हैं जो पिछले 27 वर्षों में 27 लाख किलोमीटर की यात्रा कर 2700 से अधिक कार्यशालाएं बेहतर जीवन जीने की कला विषय पर आयोजित कर चुके हैं। इस आयोजन में उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य मंत्र है। एक दवा निराली पंद्रह सेकंड की ताली
कार्यशाला में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो और स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी की ओर से उनकी पुस्तक कैसे बने मेरा भारत महान का लोकार्पण भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
