HimachalPradesh

मंडी के बालीचौकी क्षेत्र में भूस्खलन से कई घरों को आई दरारें, कई परिवार प्रभावित

बालीचौकी के पास सड़क में आई दरारें।

मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में भारी बरसात के चलते लोगों के घरों में मलबा आने, बाढ़ में कई घरों के जमीदोज हो जाने और कई लोगों के जानी नुक्सान का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि बरसात के बाद होने वाले भूस्खलन का तांडव शुरू हो गया है। इसी के चलते बीते बुधवार काे मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के इलाका बालीचौकी में भूस्खलन से कई घरों, सड़क में दारारें आने से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन की ओर से एहतियातन कई घरों और दुकानों को खाली करवा दिया गया है।

बालीचौकी के गांव शारश में दलीप सिंह के घर के नीचे की ढलान् में भू-स्खलान के कारण दरार आ गई है l जिसके परिणामस्वरूप थाचीचौक से ज़ीरो चौक बस स्टैंड तक के पहाड़ की तरफ के सभी रिहायशी मकान तथा दुकानों में दरारें आ गई हैं। जबिक कुछ भवन टेढ़े हो गए हैं l करीब 13 भवन इस भू-स्खलन की चपेट में आ गए हैं, जिन में से नौ भवनों खाली करवाय जा रहा है l इन भवनों में करीब 40 दुकानदार दुकाने करते थे l इसी कारण बालीचौकी, शारश, खलाओ, रही के लिए जाने वाले रास्ते सभी तीनों रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं l बच्चों को भी स्कूल आने के लिए रास्ता नहीं रह गया है l

हिमालय नीति अभियान के संयोजक गुमान सिंह ने बताया कि बीते पांच दिन पूर्व बालीचौकी के गांव बेला नाल में पूरी ढलान में धंसाव हो रहा है l यह धंसाव कंडी गांव के पास से पंजाई सड़क के नीचे से बालीचौकी के पास तक हो रहा है l अभी तक गांव में 19 घर खाली कर दिए गए हैं जो भुस्खलान के कारण टेढ़े हो गए हैं l

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में भी बालीचौकी में नाग मंदिर के पास पहाड़ धंसने के कारण छह भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे l यह पूरा एक किलोमीटर की ढलान धंसती जा रही है l पहाड़ की ढलान तीखी है जबकि चटान कच्ची व भुरभुरी है l उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाके का भूगर्भीय अध्ययन किया जाना चाहिए l प्रभावितों को तुरंत राहत देने के प्रयास हों तथा उन को भविष्य में सुरक्षित जगह पुनरा स्थापित किया जाए l

इधर, एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि उपमंडल के तहत शारश गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बरसात के कारण आई दरारों से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके के नेतृत्व में तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम ने गत दिवस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बालीचौकी बाजार में जीरो चौक में प्रभावित तीन भवनों का निरीक्षण किया, जिनमें हल्की दरारें पाई गईं। वीर सिंह, बलीराम और मोहर सिंह के इन भवनों में 16 दुकानों के शटर किराए पर दिए गए थे और 16 किराएदार भी रहते थे। मोहर सिंह स्वयं भी परिवार सहित अपने मकान में रहते थे। उन्होंने बताया कि वीरवार को प्रशासन की टीम ने तीन अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया जिनमें दरारें पाई गईं। इन भवनों में कुल 17 दुकानें किराए पर चल रही थीं व दो मकान मालिक स्वयं परिवार सहित इनमें रह रहे थे।

एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि असुरक्षित हो चुके इन 6 भवनों, जिनमें 33 दुकानें व 16 किराएदार तथा तीन मकान मालिकों के परिवारों को सामान सहित एहतियातन खाली करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को अंतरिम राहत, राशन किट और तिरपाल इत्यादि प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राहत प्रकरण भी नियमानुसार तैयार किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top