
रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में मेन रोड स्थित अल्बर्ट एक्का चौक पर शनिवार को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ।
इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल गोपाल, झांकी प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा बच्चों ने श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई थी।
प्रथम ग्रुप में छह महीने से छह वर्ष तक के करीबन 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं द्वितीय ग्रुप में सात साल से 10 साल तक के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बालकृष्ण के रूप और फैंसी ड्रेस के साथ हिस्सा लिया।
रंग बिरंगी ड्रेस, हाथ में बांसुरी, पांव में घुंघरू, हाथों में कड़े, गले में सुंदर सी माला बच्चों की यह झलक लोगों का मन मोह रही थी।
इस अवसर पर समुद्र मंथन से निकले अमृत के साथ महाकुंभ के प्रयागराज के संगम और राफेल के विमान के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली गई। उपरोक्त झांकी का उद्घाटन मुख्य संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, संरक्षक अजय मारु,अध्यक्ष मुकेश काबरा ने किया। इस अवसर पर बच्चों बीच हुई प्रतियोगिता में छह महीने से छह वर्ष तक( ग्रुप ए) के बच्चों में प्रथम
अभिराज, वेदार्थ को द्वितीय पुरस्कार और अभिराज को स्पेशल पुरस्कार दिया गया। वहीं सात साल से 10 साल (ग्रुप बी) तक के बच्चों में प्रथम पुरस्कार कन्हैया, द्वितीय श्रयनस राज रहे। सभी बच्चों को मोमेंटो समिति की ओर से दिया गया।
इसके अलावा सभी बच्चों के बीच सांत्वना पुरस्कार उपहार स्वरूप वितरण किया गया।
इस अवसर पर कन्हैया इवेंट सहित, कोलकाता, जमशेदपुर के 65 से भी कलाकारों ने भव्य नृत्य प्रस्तुति का लोगों ने आनंद उठाया।
इस अवसर पर नंद के आनद भयो, जय कन्हैया लाल की के भजनों से आयोजन में मौजूद सभी लोग झूम उठे और आयोजन स्थल भक्तिमय हो गया।
मंच से माखन चोर लीला, काली की झांकी, राधा कृष्ण युगल प्रेम झांकी,सुदामा चरित्र का वर्णन, नरसिंग अवतार, मोर नृत्य, शिव विवाह की प्रस्तुति, भगवान शिव काली तांडव, राधा कृष्ण डांस के माध्यम से भगत के वश में भगवान नृत्य नाट्य की प्रस्तुति रखी गयी।
साथ ही साथ भक्ति गीत द्वारा देश रंगीला रंगीला,देश मेरा रंगीला वंदेमातरम की ओर से छोटे छोटे बच्चियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति रखी। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन मिश्री ,पंजीरी, फल, रबड़ी ,खाजा का भी भोग लगाया गया जिसे जन मानस के बीच वितरण किया गया।
17 को होगी नमो दही हांडी फोडो प्रतियोगिता सह भजन संध्या
रविवार को नमो दही हांडी फोडो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नित्य नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है। इसका उदघाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे।
बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में पूनम आनंद , कुमुद झा, राजश्री जयंती,नीलम चौधरी,नीतू सिंह सहित समिति की महिलाओं ने योगदान दिया।
वहीं आयोजन को सफल बनाने में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,विधायक सीपी सिंह,अजय मारु, मुकेश काबरा, जवाहर तनेजा,कुणाल आजमानी, रविन्द्र मोदी,रमेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राम बांगड़, पवन बजाज,संजय जायसवाल,प्रमोद सारस्वत सहित काफी संख्या में सदस्यों का योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
