Uttar Pradesh

अभाविप कार्यकर्ताओं को देखने शताब्दी अस्पताल पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा नेता

शताब्दी अस्पताल में केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को देखने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई नेता शताब्दी अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने शताब्दी हॉस्पिटल, लखनऊ में पुलिस की कार्यवाही में घायल छात्र-छात्राओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। केशव प्रसाद मौर्य ने सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस घटना की गंभीरता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वहीं बुधवार को अभाविप कार्यकर्ताओं को देखने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रान्त प्रचारक कौशल भी शताब्दी अस्पताल पहुंचे। अ​भाविप के प्रान्त सह मंत्री डा. अभिषेक सिंह ने (Udaipur Kiran) को बताया कि शताब्दी अस्पताल में अभी 10 कार्यकर्ताओं का इलाज चल रहा है।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने श्रीराम स्वरूप विश्वविदयालय की अनेकानेक गड़ब​ड़ियों के प्रति व्यापक स्तर पर जांच की मांग करने के साथ निजी विश्वविद्यालय की मान्यता को समाप्त करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस टीम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आन्दोलन जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top