Assam

मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

Images related to the Massive Recoveries of Arms, Explosives and Narcotics in Manipur, and rebels Held.

इंफाल, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 24 घंटे में हुई कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक तथा नशीले पदार्थ जब्त किए गए, वहीं कई उग्रवादी कैडर और तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

इंफाल ईस्ट जिले के हेंगांग क्षेत्र से पुलिस ने एक एके-56 राइफल, एक एम-16 राइफल, तीन हैंड ग्रेनेड, पांच ट्यूब लॉन्चर, दो प्लेट्स सहित एक बुलेटप्रूफ जैकेट, एक आरपीजी शेल और विभिन्न कैलिबर की गोलियां बरामद कीं।

बिष्णुपुर जिले के फौगकचाओ इकाई और कोलबुंग गांव से एक इंसास राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, दो सिंगल बैरल बंदूकें, एक देसी पिस्तौल, जीवित कारतूस, जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर और कॉर्डेक्स वायर जब्त किया गया।

इंफाल ईस्ट जिले में आरपीएफ/पीएलए का सक्रिय कैडर कोंजेंगबम अजीत सिंह उर्फ सुरेश (54) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आधार कार्ड और नकदी बरामद हुई।

इसके अलावा, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़ी कॉन्गब्राइलटपम हेमाबती देवी उर्फ खोमई (57) को इम्फाल वेस्ट से पकड़ा गया। वह रंगदारी व अवैध वसूली में संलिप्त थी। उसके पास से एक स्कूटी, दो मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया।

सेनापति जिले के तदुबी चेकपोस्ट पर सुरक्षा बलों ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2.057 किलो ब्राउन शुगर, दो गाड़ियां और आठ मोबाइल फोन जब्त किए। आगे की जांच में कांगपोकपी निवासी किमनेलाम हाउकिप को भी हिरासत में लिया गया, जो तस्करी में शामिल पाई गई।

चुराचांदपुर जिले के लामजंग इलाके से चार लोगों को पकड़ा गया। उनके पास से 1.5 किलो ब्राउन शुगर, जिसे 122 साबुन के डिब्बों में पैक किया गया था, एक आल्टो कार, एक टू-व्हीलर और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि इन समन्वित अभियानों से राज्य में हथियारों की अवैध आवाजाही और मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top