Uttrakhand

आर्थिक पैकेज को कम आकना कांग्रेस का अविवेकपूर्ण रवैया: मनवीर चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस का तात्कालिक 1200 करोड़ की राहत को कम आंकना अविवेकपूर्ण कथन है और उसे धैर्य रखने की जरूरत है।

भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के मार्गदर्शक और सच्चे हितैषी है। प्रधानमंत्री राज्य में आपदा की स्थिति जानने आए और उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की जानकारी के अलावा पीड़ितों से भी संवाद किया। अभी राज्य में हुए नुकसान का आकलन केंद्रीय टीम की ओर से किया जा रहा है और उस आधार पर राज्य में हुए नुकसान के लिए केंद्रीय स्तर पर धनराशि जारी की जाएगी।

मनवीर चौहान ने कहा कि बेशक,राज्य में बाढ़ और बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन कांग्रेस इसकी तुलना 2013 के आपदा से करना ठीक नहीं है। उस समय केदारनाथ तबाह हो गया था और हजारों की संख्या मे लोग जान गंवा बैठे। तब केंद्र की ओर से ऊंट के मुह में जीरा जैसा पैकेज तत्कालीन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया और पीएम मोदी के आने के बाद ही केदारनाथ को संवारा जा सका। वहीं आर्थिक सहायता भी जमकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी। राज्य सरकार की स्थिति यह थी कि उसे 24 घण्टे तो दूर 4 दिनों तक आपदा की जानकारी नही मिली।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि पीएम मोदी का राज्य के प्रति लगाव है। पूर्व की तरह हर आपदा मे प्रधानमंत्री ने संवेदनशील रवैया अपनाते हुए राज्यवासियों की चिंता की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top