Uttrakhand

मनसा देवी मंदिर हादसा : सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

चिकित्सकों से घायलों की जानकारी लेते हुए

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में घायलों को देखने के लिए हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हॉस्पिटल पहुंचे। सांसद रावत ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली। इस हादसे में छह श्रद्धालुओं

की मौत हो गई।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कुशल चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का समुचित उपचार चल रहा है। प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य करे। सांसद रावत ने आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में हर पीड़ित परिवार के साथ हम पूरी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top