HEADLINES

मनसा देवी मंदिर हादसा : दुर्घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश, पीड़िताें के लिए सहायता का ऐलान

घायलों को ले जाती एम्बुलेंस
हरिद्वार में एक पहाड़ी पर स्थित मनसा देवी मंदिर

मृतकाें के परिजनाें काे दाे-दाे लाख व प्रत्येक घायल काे पचास हजार देगी सरकारमुख्यमंत्री धामी ने पीड़िताें काे हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जनपद में स्थित मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की दुर्घटना की मजिस्टेट जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मारे गए लाेगाें के परिजनाें काे दाे-दाे लाख रुपये और घायलाें काे पचास-पचास हजार रुपये की सहायता देने की भी घाेषणा की है।

रविवार सुबह मनसा देवी के पैदल मार्ग पर अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में छह लाेगाें की माैत हाे गई और 28 लाेगाें काे अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छी श्रद्धालुओं की माैत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को दाे-दाे लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार को इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 23 अन्य घायल श्रद्धालुओं का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है, जहां सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top