Maharashtra

मनपा कर्मियों को चाहिए गणेशोत्सव से पहले वेतन

मुंबई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अग्स्त से शुरु होने वाला है. सभी गणेश भक्तों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी से त्योहार की खरीदारी के लिए उनका मासिक वेतन 1 सितंबर की बजाय 23 अगस्त को भुगतान करने की मांग की है।

गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. लालबाग, मुंबा देवी जैसे इलाकों की बाजारों में रौनक देखी जा रही है. महानगरपालिका के कर्मचारियों ने भी गणेशोत्सव की खरीदारी शुरू कर दी है. मनपा के ज़्यादातर कर्मचारी गणेशोत्सव मनाने के लिए अपने-अपने गांव जाते हैं। मनपा कर्मचारियों को महीने की पहली तारीख को वेतन मिलता है. इसलिए त्योहार की खरीदारी और अन्य तैयारियों को देखते हुए मनपा कर्मचारियों की यूनियनों ने मांग की है कि वेतन का भुगतान 1 सितंबर की बजाय 23 अगस्त को किया जाए। ताकि वे गणेशोत्सव का पर्व अच्छी तरह से मना सकें।

कई बार मनपा प्रशासन त्योहारों से पहले वेतन का भुगतान कर चुका है। म्युनिसिपल मजदूर संघ के महासचिव रमाकांत बाणे ने विश्वास जताया है कि इस बार भी कर्मचारियों की मांग मान ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top