
मुंबई, 22 जुलाई, (Udaipur Kiran) । विरार पश्चिम स्थित ग्लोबल सिटी, रुस्तमजी और एचडीआईएल परिसर के निवासी कई वर्षों से पानी से वंचित थे। नालासोपारा के विधायक राजन नाईक के प्रयासों से पिछले आठ महीनों में आस-पास की इमारतों को नई पाइपलाइन से जोड़ा गया है। हालांकि, पिछले दो महीनों से पानी की आपूर्ति कम दबाव में हो रही है और निवासियों को पीने के पानी के लिए टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां के कई निवासियों ने विधायक राजन नाईक से शिकायत की थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजन नाईक ने मंगलवार को मौके का दौरा किया। इस दौरान पता चला कि मनपा द्वारा फेडरेशन के माध्यम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए निजी वॉलमैन नियुक्त किए गए हैं। इन वॉलमैन द्वारा वॉल का केवल 50 प्रतिशत हिस्सा ही खोला जा रहा है, इसलिए पानी की प्रचुरता होने के बावजूद कम दबाव में पानी की आपूर्ति हो रही है। मामले को गंभीर बताते हुए राजन नाईक ने तुरंत मनपा के संबंधित अधिकारी से संपर्क किया। उन्होंने पानी की आपूर्ति के लिए फेडरेशन से यह अधिकार हटाकर मनपा की ओर से वॉलमैन की नियुक्ति का सुझाव दिया। लोगों की शिकायतों पर तुरंत ध्यान देने और समस्या के हल को कदम उठाने के लिए नागरिकों ने राजन नाईक का आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान बोलिंज पुलिस स्टेशन के निरीक्षक प्रकाश कवले, भाजपा विरार पश्चिम मंडल अध्यक्ष विशाल राऊत, सानवी येदे, ममता म्हात्रे, विश्वास राव, संजोग येदे, हरीश भगत और जितेश नाईक सहित स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
