Maharashtra

ठाणे के दिवा में 5 अवैध इमारतें मनपा ने की धराशाई

5 building collapsed in Thane Diva

मुंबई ,8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ठाणे नगर निगम सोमवार को दिवा वार्ड समिति क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही पाँच इमारतों पर कार्रवाई की गई। कार्यवाही के पहले इन अर्ध-आबाद, व्यावसायिक और आवासीय इमारतों को खाली कराकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, दिवा वार्ड समिति क्षेत्र में कुल पाँच इमारतों, अर्थात् बी.आर. नगर में दो इमारतें, सदगुरु नगर में 2 इमारतें और दिवा-शील रोड स्थित एक इमारत के विरुद्ध पोकलेन मशीन का उपयोग करके कार्रवाई की गई। इन सभी पाँच इमारतों में एक बेसमेंट और एक मंज़िल थी।

जैसा कि नगर आयुक्त सौरभ राव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था, नगर निगम ने अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है। आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार के अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

सोमवार को दिवा वार्ड समिति क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान उपायुक्त मनीष जोशी, उपायुक्त शंकर पटोले, उपायुक्त सचिन सांगले, सहायक आयुक्त शिवप्रसाद नागरगोजे, सहायक आयुक्त गणेश चौधरी, सहायक आयुक्त ललिता जाधव, सहायक आयुक्त बालू पिचड़ मौजूद थे। यह कार्रवाई अतिक्रमण विभाग और वार्ड समिति के कर्मचारियों द्वारा की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top