उत्तरकाशी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) ब्लॉक चिन्यालीसौड़ की सभी न्याय पंचायतों की तीन दिवसीय शीतकालीन मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इसमें न्याय पंचायत बड़ीथी प्रथम धारकोट द्वितीय व खांलसी तृतीय स्थान पर रही। वही इस खेल प्रतियोगिता में प्रिंस चैंपियनशिप रहा।
पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के प्रांगण में प्रारंभिक स्तरीय मिनी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान दौड़, कबड्डी लंबी कूद, ऊंची कूद एवं खो-खो आदि प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली व ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह महंत मौजूद रहे।
बतौर मुख्य अतिथि मनोज कोहली ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें विवेकानन्द जी के जीवन से सीख लेना होगा कि हमें दूसरे को हराना नहीं है बल्कि स्वयं को जिताना है। हमें खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है, हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे तभी तो प्रेरणा स्रोत बनेंगे। वही रणवीर महंत ने कहा की जो खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेंगे उन्हें उनके द्वारा ड्रेस पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी जीएस ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर बच्चे खासा उत्साहित हैं। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक बृजमोहन बिष्ट ,उत्तम सिंह राणा, बिजेंद्र पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी लोकेंद्र पैन्यूली , राजेंद्र गुसाई, गीता नेगी, अनीता नेगी, अरविंद बडोनी सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
