
मैहर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमरपाटन अनुभाग के थाना ताला क्षेत्र में हुई गैंगरेप और लूट की गंभीर घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मनोज सिंह गौड़ को एसडीओपी ख्याति मिश्रा के निर्देशन में तत्पर कार्रवाई करते हुए आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में पूर्व में 3 आरोपितों को 25 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था, जबकि मनोज सिंह गौड़ और दो अन्य आरोपी फरार थे।
आरोपी के आंध्रप्रदेश में छिपे होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन और एसडीओपी अमरपाटन ख्याति मिश्रा के दिशा-निर्देश में थाना बदेरा से उपनिरीक्षक आर. एन. रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने 30 जून को रोथोपुड़ी, जिला काकनीपुड़ी (आंध्रप्रदेश) से आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित को मैहर लाकर न्यायालय में पेश किया गया।
शेष दो फरार आरोपियों की जानकारी के लिए पुलिस ने आरोपी का रिमांड भी हासिल कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/हीरेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
