HimachalPradesh

मनोज कुँवर बने रोटरी जिला 3070 के आरसीसी निदेशक

मनोज कुंवर।

ऊना, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के अंतर्गत रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोज कुँवर को जिला निदेशक रोटरी कम्युनिटी कोर (आरसीसी) नियुक्त किया गया है। जिला गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबेरॉय ने बताया कि मनोज कुँवर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070 के 116 रोटरी क्लबों में रोटरी कम्युनिटी कोर (आर.सी.सी.) की गतिविधियों की देखरेख करेंगे, जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में जिला 3070 में आरसीसी आंदोलन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर मनोज कुँवर ने जिला गवर्नर रोहित ओबरॉय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा जिले में आरसीसी आंदोलन को नई ऊर्जा देकर अधिक से अधिक आत्मनिर्भर और सशक्त समुदाय तैयार करेंगे।

मनोज कुँवर ने बताया कि जिला 3070 रोटरी इतिहास में रोटरी कम्युनिटी कोर विशेष स्थान रखता है क्योंकि यही वह धरती है, जहाँ से पूरी दुनिया में रोटरी कम्युनिटी कोर (तत्कालीन रोटरी विलेज कोर) आंदोलन की शुरुआत हुई। वर्ष 1986 में तत्कालीन आरआई अध्यक्ष एम.ए.टी. कपारस द्वारा यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया और हमारे जिले के ऊना ज़िले के ईसपुर गांव में, रोटरी क्लब ऊना के तत्कालीन अध्यक्ष स्व. रोटेरियन कुँवर हरि सिंह के नेतृत्व में विश्व का पहला आरवीसी स्थापित हुआ। इस ऐतिहासिक पहल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली और पूर्व आरआई अध्यक्ष रोटेरियन राजा साबू स्वयं ईसपुर पहुंचे और इस प्रथम आरसीसी की परियोजनाओं में विजिट किया।

उन्होंने बताया कि रोटरी कम्युनिटी कोर गैर-रोटेरियन स्वयंसेवकों को रोटरी क्लबों से जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में स्थायी बदलाव लाने और समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम है। यह कार्यक्रम रोटरी की सेवा को अधिक समावेशी, टिकाऊ और प्रभावशाली बनाता है तथा “सेवा से ऊपर स्व” के आदर्श को साकार करता है। रोटेरियन मनोज कुँवर के रोटरी और रोटरैक्ट से चार दशकों से अधिक पृष्ठभूमि के तहत उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top