नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को रियल एस्टेट परियोजनाओं में तेजी लाने, पारदर्शिता, जवाबदेही बढ़ाने और घर खरीदारों के हितों की रक्षा सहित कई मुद्दों पर रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) के सलाहकार परिषद के साथ बैठक की। इस बैठक में बिल्डरों, खरीदारों, नियामक प्राधिकरणों और अन्य हितधारकों की भागीदारी के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।
मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा कि संकल्प भवन में विभिन्न हितधारकों के साथ रेरा की केंद्रीय सलाहकार परिषद की 5वीं बैठक की अध्यक्षता की। हमने उपभोक्ता संरक्षण, समय पर परियोजना वितरण और एक कुशल शिकायत निवारण तंत्र पर विशेष ध्यान देते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रेरा कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमारे व्यापक विचार-विमर्श में पारदर्शिता, जवाबदेही और विश्वास के मूल मूल्यों को बनाए रखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में विकास, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, जो टिकाऊ और लचीले शहरी विकास की नींव हैं। बैठक में राज्यमंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे। बैठक में सलाहकार परिषद के तमाम हितधारकों ने भी अपना पक्ष रखा।
————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
