
नई दिल्ली, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने देश के लोगों से अपील की है कि लोग स्वच्छता पखवाड़े के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) पर ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ आकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए काम करें।
मनोहर लाल ने एक्स पोस्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता और स्वाधीनता के सपने को याद दिलाते हुए कहा कि बापू ने जिस भारत का स्वप्न देखा था, उसमें सिर्फ स्वाधीनता और आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित राष्ट्र की भी कल्पना थी। इसलिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर 2025 को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ आकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।
उन्होंने साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले के पहले भाषण से स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ को याद करते हुए कहा कि अब स्वच्छ भारत अभियान का जयघोष आज एक व्यापक और सफल जन आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने स्वच्छता को सिर्फ एक अभियान से आगे, देश की पहचान बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता आंदोलन से जुड़ी कामयाबी से देश की प्रतिष्ठा, लोगों की स्वच्छता को लेकर सोच और समाज में भी एक मनोवैज्ञानिक परिवर्तन आया है। इसे देश के लोगों ने सिर्फ अपने जीवन में अपनाया बल्कि देश को भी स्वच्छ बनाया।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
