Haryana

पलवल: होडल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों का हुआ स्वागत

मां की बात कार्यक्रम में विधायक हरेंद्र सिंह राम रतन जगमोहन गोयल का स्वागत करते हुए

पलवल, 29 जून (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किए जाने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर आज होडल में विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह व भाजपा के जिला संयोजक (मन की बात) जगमोहन गोयल ने सहभागिता करते हुए जनसमूह के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं, किसानों, नवाचार, महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपनी बात रखते हुए देशवासियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

होडल में आयोजित इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक व आम लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का फूलमालाओं व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया।

विधायक हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह देश को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मन की बात ने जन-जन को जोड़ने का कार्य किया है और इसके माध्यम से देश में सकारात्मक सोच का संचार हो रहा है। जिला संयोजक जगमोहन गोयल ने कहा कि कार्यकर्ताओं और नागरिकों को प्रतिमाह ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम में जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top