HEADLINES

मन की बात : पीएम ने सुनाई बालाघाट जिले की सूमा उइके की सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सुनी मन की बात

भोपाल, 29 जून (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें एपिसोड का रविवार काे प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बालाघाट जिले के कटंगी निवासी सूमा उईके की सफलता की कहानी सुनाई। ‘मन की बात’ में सूमा उइके का उल्लेख करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना है।

बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के ग्राम भजियापार की सूमा उइके ने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग ली और आय बढ़ने पर थर्मल थेरेपी और दीदी कैंटीन से आय अर्जित कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार काे विजयनगर लालघाटी क्षेत्र में रमेश विजयवर्गीय के निवास पर श्रवण किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों के जीवन में बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर करने की दिशा में समर्पित भाव से प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राज्य के इन प्रयासों का उल्लेख करने से प्रदेशवासियों का उत्साह बढ़ा है।

———————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top