Haryana

सोनीपत: योग, विरासत और सेवा भाव से बना मन की बात प्रेरणास्रोत: डा. अरविंद

सोनीपत: पर्यटन  मंत्री अरविंद शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देखते हुए

सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम न केवल भारत की

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देता है, बल्कि विकसित भारत के अभियान को गति देने

वाला एक प्रभावी माध्यम भी है। मन की बात भारत की चेतना को जाग्रत करने वाला सतत संवाद

है।

डॉ. शर्मा ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में मन की बात

का 123वां संस्करण सुना और कहा कि यह कार्यक्रम हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव

लाने वाला संवाद है। उन्होंने कहा कि यह केवल विचार-विमर्श नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक

आंदोलन है, जो नवाचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

इस संस्करण की शुरुआत प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

की सफलता से की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण योग आज वैश्विक

जन आंदोलन बन चुका है। इस वर्ष दिव्यांगजन से लेकर सैनिकों तक की भागीदारी ने भारत

की एकता और सामूहिक ऊर्जा का परिचय दिया है। तेलंगाना में दिव्यांगों और कश्मीर में

सुरक्षाबलों के योग अभ्यास इसके उदाहरण हैं। मंत्री ने तीर्थ यात्राओं में सेवाभाव का उल्लेख करते हुए

कैलाश यात्रा में कार्यरत संगठनों का आभार जताया और आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा

व व्यवस्थाओं को राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने भारत को ट्रैकोमा मुक्त

घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे जनस्वास्थ्य योजनाओं की सफलता का प्रतीक

बताया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top