Sports

सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह

सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप्स-2025 की टीम में चयनित मुरादाबाद के मनमीत सिंह व सुहानी राय।

मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जूडो के अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजय गिरि ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 अक्टूबर को इंडियन पारा जूडो अकादमी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सब जूनियर जूडो टीम का चयन किया गया। चयनित टीम हैदराबाद में आयोजित होने वाली सब जूनियर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स 2025 में प्रतिभाग करेगी।

चैंपियनशिप में मुरादाबाद के जूडो खिलाड़ी मनमीत सिंह, सुहानी राय चयनित हुईं हैं। इसके अलावा मुरादाबाद की आकृति सारस्वत दिल्ली में आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल टूर्नामेंट में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

संजय गिरी ने आगे बताया कि भारतीय जूडो महासंघ की ओर से आयोजित सब जूनियर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप्स 2025 जो 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हैदराबाद में आयोजित की जाएगी। चयनित उत्तर प्रदेश सब जूनियर जूडो टीम इसमें प्रतिभाग करेगी। दो जूडो खिलाड़ी मनमीत सिंह 40 किग्रा और सुहानी राय 44 किग्रा सब जूनियर नेशनल में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा आकृति सारस्वत 44 किग्रा भर वर्ग में स्कूल नेशनल जो दिल्ली में आयोजित होगा, में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। यह तीनों खिलाड़ी एसडीएम इंटर कालेज मुरादाबाद की एसडीएम जूडो अकादमी में संजय गिरि अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जूडो कोच (4th डॉन ब्लैक बेल्ट) की देखरख में जूडो प्रैक्टिस करते है।

तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर एसडीएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेमवीर सिंह, प्रधानाचार्य उदयराज सिंह, सुमित यादव, निशांत सिंह, पिंटू सैनी, सपना कश्यप, शिवानी कुमारी, प्रिय दिवाकर आदि ने बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top