Uttar Pradesh

देश की हर बहन के स्वास्थ्य लाभ की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री ने संभाली : मंजू त्यागी

स्वास्थ्य कैंप के दौरान ग्रामीण महिला का ब्लड प्रेशर जांच करवाती विधायक मंजू त्यागी
अभियान के दौरान संबोधन करती विधायक मंजू त्यागी

लखीमपुर खीरी, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की हर बहन की जिम्मेदारी संभाली है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार इसका एक उदाहरण मात्र है। एक ही छत के नीचे महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ की सभी योजनाओं सहित सेहत लाभ मिल सके, यही कारण है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर इस अभियान को चलाया गया है। यह बात श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सीएचसी फूलबेहड़ में लगाए गए वृहद स्वास्थ्य शिविर के शुभारम्भ अवसर पर कही।

बुधवार कोस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फूलबेहड़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह ने फीता काट कर किया। विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गरीबों को राशन आवास व उज्ज्वला गैस के साथ ही स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा रही है। देश में रहने वाली प्रत्येक महिला के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री एक भाई की तरह उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब मुस्लिम बहनों को और उनके परिवार को भी 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार की सेवा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिल रही है। वहीं उज्जवला गैस ने आंखों से आने वाले आंसुओं को रोका है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका अपना घर है और नि:शुल्क राशन की व्यवस्था से परिवार का भरण पोषण कर पा रहे हैं। आज आपके घर के पास ही प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जांच और दवा नि:शुल्क उपलब्ध है, यह सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति से संभव हुआ है। यह सब डबल इंजन की सरकार का नतीजा है और अब महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत अभियान चलाकर स्वास्थ्य लाभ देने का काम किया है।

सीएचसी अधीक्षक फूलबेहड़ डॉ कमलेश नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 890 लाभार्थियों द्वारा भागीदारी की गई, जिसमें आयुष्मान कार्ड 12, आभा आईडी 125, लैब में 156 मरीजों की जांच एवं रक्तचाप के 84 मधुमेह के 79 जांच, 70 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व, जांच डेंटल सर्जन द्वारा 32 मरीज, नेत्र चिकित्सक द्वारा 47 लाभार्थियों की जांच, चर्म रोग के 34, बाल रोग के 92 एवं स्त्रीरोग के 117 मरीजों परामर्श एवं उपचार किया गया। आयुष एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा 563 मरीजों को परामर्श व उपचार प्रदान किया गया।

शिविर में जनपद स्तर से डॉ. अनिल वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेंद्र गौतम, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम सिंह, नेत्र विशेषज्ञ सहित डॉ. कमलेश नारायण, अधीक्षक, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. प्रकाशनी वर्मा, डॉ. अंकिता भारती, डेंटल सर्जन एवं डॉ. इरफान, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. पीयूष राज, आयुष चिकित्सक द्वारा आए हुए मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में बीपीएम विकास श्रीवास्तव एवं बीसीपीएम शिप्रा श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट श्रवण श्रीवास्तव, राजेश कुमार सहित समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया। जनपद से एनसीडी एपिडेमियोलॉजी डॉ. राकेश गुप्ता, डीसीपीएम कुलदीप सिंह चौहान ने भी प्रतिभाग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top