West Bengal

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एडमिशन रैकेट का भी सरगना था मनोजीत

कोलकाता, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज (न्यू कैंपस), जहां जून माह में एक छात्रा से दुष्कर्म की घटना हुई थी, वहां दाखिलों में भारी गड़बड़ी की बात सामने आई है। कलकत्ता विश्वविद्यालय की जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि आरोपित मनोजीत मिश्रा का इस प्रवेश प्रक्रिया में सीधा संबंध रहा हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय की जांच समिति ने पाया है कि कॉलेज में स्वीकृत रिक्त सीटों से अधिक दाखिले किए गए। जांच में कई ऐसे आवेदन पत्र सामने आए, जिन पर प्रवेश पर्यवेक्षकों के हस्ताक्षर मौजूद नहीं थे। नियमों के मुताबिक ऐसे दाखिले वैध नहीं माने जाते, बावजूद इसके इन विद्यार्थियों को नियमित छात्र सूची में शामिल कर लिया गया।

कलकत्ता विश्वविद्यालय की समिति ने पिछले 12 वर्षों में हुए प्रथम वर्ष के सभी दाखिलों से संबंधित विस्तृत दस्तावेज इकट्ठा किए हैं और फिलहाल उनकी जांच की जा रही है। समिति का उद्देश्य यह पता लगाना है कि किन दाखिलों को अनधिकृत रूप से और स्वीकृत सीमा से अधिक किया गया।

जांच के दौरान समिति ने कसबा लॉ कॉलेज के कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की। इसी प्रक्रिया में मनोजित मिश्रा का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। समिति इस मामले को लेकर अभी और गहराई से जांच कर रही है।—————————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top