
नई दिल्ली, 25 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को राजौरी गार्डन स्थित एसकेवी स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पौधारोपण नहीं, यह मां के प्रति कृतज्ञता जताने और दिल्ली को हरा-भरा बनाने का एक भावनात्मक माध्यम है।
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें “दिल्ली का ग्रीन एम्बेसडर” कहा जो पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान कर रहे हैं। इस अवसर पर सभी ने पेड़ों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ऐसे ठोस और असरदार उपायों पर काम कर रही है जो राजधानी की वायु गुणवत्ता को स्थायी रूप से बेहतर बनाएं और इसमें छात्रों व समाज की भागीदारी अहम भूमिका निभा रही है।
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में चल रहे सभी इको क्लब्स को “मिशन लाइफ” से जोड़ते हुए पुनः सक्रिय किया है। ये क्लब अब पौधारोपण, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक कम करने, कचरा प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली जैसे विषयों पर काम कर रहे हैं। राजधानी को हराभरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में यह अभियान एक मजबूत कदम है, जो खासकर युवाओं के व्यवहार में बदलाव लाकर पर्यावरण की रक्षा करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
