
पूर्वी चंपारण,16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोतिहारी के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही 7 माह की मनीषा को अब अबूधावी में रहने वाले भावी माता-पिता मिल गया है। मंगलवार को एक समारोह के दौरान जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मनीषा को उनके भावी माता-पिता को सौंप दिया है।
इस भावुक मौके नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। मनीषा को गोद में लेने के बाद उसके भावी माता-पिता काफी प्रसन्न दिखे।वही 7 माह की मनीषा अपने भावी माता-पिता को एकटक निहारती दिखी।उल्लेखनीय है,कि जिले में इस वर्ष मनीषा वह तीसरी बच्ची है,जिसे दत्तक ग्रहण के जरिए भावी माता-पिता को सौपा गया है।
मौके पर जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त करते कहा कि मनीषा को अबू धाबी में न केवल माता पिता का स्नेह मिलेगा, बल्कि शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के साथ उसका भविष्य भी उज्ज्वल होगा।मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला निरीक्षण समिति ने जिले के सभी बाल संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गृहों की साफ-सफाई, बच्चों के भोजन, पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
