Haryana

मनीषा स्वामी मौत मामला: हिसार के वकीलों का पैदल मार्च, सीएम को भेजा ज्ञापन

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य।

जिला बार एसोसिएशन हिसार सड़कों पर उतरी, सीबीआई जांच तेज़ करने की मांगहिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी जिले के गांव लक्ष्मण ढाणी की शिक्षिका मनीषा स्वामी की संदिग्ध मौत मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को कड़ी धूप में पैदल मार्च कर आक्रोश प्रकट किया। बार परिसर से शुरू हुआ यह मार्च उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा जहां अधिवक्ताओं ने उपायुक्त अनीश यादव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मनीषा की संदिग्ध मौत अत्यंत वीभत्स और समाज की अस्मिता पर सीधा हमला है। एक महिला शिक्षिका की इस तरह मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है और इससे समाज में गहरी असुरक्षा की भावना व्याप्त हुई है। बार एसोसिएशन ने मांग की कि चूंकि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है इसलिए जांच की गति को तेज किया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। अधिवक्ताओं का कहना था कि निष्पक्ष और त्वरित जांच से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा बल्कि जनता का सरकार और न्याय व्यवस्था पर विश्वास भी सुदृढ़ होगा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा, उपप्रधान एडवोकेट विकास पूनिया, सचिव समीर भाटिया, सह सचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनील सहदेव, श्वेता शर्मा, गीतांजलि शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, नवराज शिशन, सीमा शर्मा, निती सिंघल, रीता नागपाल, स्वेता शर्मा, सुदेश वर्मा, मीनू शर्मा, प्रतिभा, रेनू मलिक, सुमेश, सुनीता हंस, मुस्कान, आशा बाल्यान, मनीता, विनोद गोदारा, मुकेश शर्मा, मोनिका चौधरी, दर्शना, सुनीता आर्या, सुनीता सिवाच, विक्रमजीत मित्तल, कृष्णा, रीशु, लालबहादुर खोवाल, बंसीलाल गोदारा, मंजीत नैन, राजपाल मलिक, गंगाराम पूनिया, हिमांशु खोवाल, कुसुम, ललित और बजरंग इंदल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top