Uttar Pradesh

एबीवीपी में मनाया गया स्नेह का बंधन राखी उत्सव, बहनों के साथ राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प : मनीष राय

एबीवीपी कार्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

कानपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । यह पवित्र रक्षाबंधन परिवार में आपसी प्रेम, सामाजिक सौहार्द और महिलाओं के प्रति आदर की भावना को समर्पित है। रक्षाबंधन हमें यह भी स्मरण कराता है कि जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा को संकल्पित है, वैसे ही हम सभी को राष्ट्र, संस्कृति, पर्यावरण और राष्ट्रीय सम्पदाओं की रक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लेना चाहिए। यह बातें शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कार्यकर्ताओं संग बहनाें से राखी बंधवाते हुए कहीं।

भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का साक्षी रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को देश भर में मनाया जाएगा। ऐसे में इस त्योहार को लेकर भाइयों और बहनों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बेनाझाबर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुख्यालय में राष्ट्रीय कला मंच की ओर से स्नेह का बंधन राखी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बहनों ने भाइयों की कलाइयों में रक्षासूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना करी। वहीं राखी बंधवा रहे भाइयों ने भी बहनों के साथ-साथ राष्ट्र, संस्कृति, पर्यावरण और राष्ट्रीय सम्पदाओं की रक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लिया।

विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का उत्सव है। इसके साथ ही विश्वास, सम्मान, सुरक्षा और उत्तरदायित्व का जीवंत प्रतीक है।

इस अवसर पर मयंक पासवान, गुंजन, कृति, गरिमा, अमित, दिव्य, प्रभात, सौम्या, राम, उपेंद्र आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top