Uttar Pradesh

गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाय निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य: मनीष कुमार वर्मा

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा

प्रयागराज, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस—वे के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस—वे के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निधारित समय सीमा में इसका निर्माण पूर्ण किया जाय। यह निर्देश शनिवार को प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया।

उन्होंने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में प्रोजेक्ट डिटेल मैप को देखकर समझा एवं कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी गंगा एक्सप्रेस-वे से कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस सम्बंध में बताया गया कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार ग्रुप में विभाजित कर किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे का जनपद प्रयागराज में ग्रुप-4 का पार्ट आता है, जिसकी कुल दूरी 156 किलोमीटर है।

प्रयागराज की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे के ग्रुप-4 (156 किलो मीटर) में एक्सप्रेस-वे की 15.200 किलोमीटर की लम्बाई आती है। यह एक्सप्रेस-वे 6-लेन का बनाया जा रहा है और मुख्य स्ट्रक्चर को 8-लेन में बनाया गया है, जिससे भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आवश्यकतानुसार 8-लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे का कार्य पूर्ण हो चुका है, सर्विस रोड एवं टोल प्लाजा का कार्य प्रगति पर है और नवम्बर माह तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। गंगा एक्सप्रेस-वे पर पौधरोपण, डिस्प्ले बोर्ड, रोड लाइट, प्रत्येक किलो मीटर की दूरी पर कैमरा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्षा होने के कारण सर्विस लेन के कार्य की प्रगति धीमी हो गयी थी, परंतु अब प्रोजेक्ट को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य सम्बंधित से कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में जिला प्रशासन से यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो, तो प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अनिल पुनिया, यूपीडा के सहायक प्रबंधक नरेन्द्र शुक्ला, अडानी ग्रुप से प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top