
प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए बुधवार को जिला अधिकारी मनीषा कुमार वर्मा ने कड़ा निर्देश दिया कि इस योजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनाओं को निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण करायें, इसके लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें और इसके अतिरिक्त निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक में एक अतिरिक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाए जो कम से कम माह में एक बार अवश्य दिए गए योजनाओं का निरीक्षण करें व विस्तृत आख्या मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। यह भी निर्देश दिया कि मुख्य विकास अधिकारी अलग से टीम लगाकर रोड रेस्टोरेशन का सत्यापन कराएं। सीडीओ को अनुपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत का स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया। प्रत्येक 15 दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की जाय।
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, डी.सी. डी.पी.एम.यू., अधिशासी अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक एल एंड टी, गजा इंजीनियरिंग, विष्णु प्रकाश पुंगलिया के प्रतिनिधि व टी.पी.आई. के समस्त स्टाफ जल निगम ग्रामीण के सहायक व अवर अभियंता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
