Assam

लाखों रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ मणिपुरी व्यक्ति गिरफ्तार

असमः कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर के रामनगर इलाके से लाखों रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार मणिपुरी व्यक्ति

कछार (असम), 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । संदिग्ध सोने के बिस्कुटों की तस्करी से संबंधित एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर, कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर पुलिस स्टेशन की टीम ने बीती रात अभियान चलाया। पुलिस टीम ने रामनगर बाईपास के पास अभियान चलाते हुए लगभग 439 ग्राम वजन के 3 संदिग्ध सोने के बिस्कुट बरामद किए। जिसकी कीमत 45 लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है।

जिला पुलिस अधिकारी नोमल महत्ता ने आज बताया है कि संदिग्ध सोने के बिस्कुट के साथ मणिपुर के चुराचांदपुर जिला निवासी खमनेउ मुनलुआ (32) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके पर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में सोने के बिस्कुटों को जब्त कर लिया। बताया गया है कि संदिग्ध सोने के बिस्कुट मणिपुर से लाए गए थे और इन्हें आईएसबीटी, सिलचर के पास कहीं पहुंचाया जाना था। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top