Assam

मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार उग्रवादियों की तस्वीर।

इम्फाल, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में चलाए गए अभियान में चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में एक स्वयंभू सेना प्रमुख और दो जबरन वसूली में शामिल उग्रवादी भी शामिल हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बिष्णुपुर जिले के फुबाला पैटन इलाके से केसीपी (नोंगद्रेनखोम्बा) संगठन के स्वयंभू सेना प्रमुख मोइरांगथेम बिरमणि मैतेई (46) को गिरफ्तार किया गया। वह झुग्गी बस्ती में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया।

इसी दिन एक अन्य अभियान में इम्फाल ईस्ट के खुरई चैरंथोंग क्षेत्र से प्रेपाक (पीआरओ) संगठन के सक्रिय सदस्य टेलेम नाओबा सिंह (29) को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया।

सबसे बड़ी बरामदगी उस समय हुई जब थौबल जिले के सलुंगफाम बाजार में चलाए गए अभियान में केवाईकेएल के दो कैडरों को गिरफ्तार किया गया। कीशम विल्सन सिंह (18) और थोखचोम सनाथोई मैतेई (22) को पकड़ा गया, जो आम लोगों से जबरन पैसे वसूलने में लिप्त थे।

इस दौरान पुलिस ने एक 9एमएम पिस्टल, एक हैंड ग्रेनेड, तीन जिंदा कारतूस, पांच हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन समेत सिम कार्ड बरामद किए। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपित लंबे समय से इलाके में जबरन वसूली में संलिप्त थे।

चारों आरोपितों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और उनके आतंकी नेटवर्क से संबंधों की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top