RAJASTHAN

बाड़मेर के मंगला वैल पेड-7 में जमीन धंसने से गड्ढे हो गए और गहरे, लोगों में भय का माहौल

बाड़मेर में जमीन धंसने से गड्ढे हो गए और गहरे, लोगों में भय का माहौल

बाड़मेर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नागाणा थाना इलाके के मंगला वैल पेड-7 के पीछे जमीन धंसने और गहरे गड्ढे हो गए। इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है। सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर केयर्न कंपनी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। कंपनी ने जोधपुर से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम को बुलाया है। वहीं प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। ऑयल प्रोडक्शन के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को जमीन के अंदर डालने और ब्लास्टिक की वजह से दरारें और गड्ढ़े आने का अनुमान है। हकीकत क्या है यह सर्वेक्षण टीम बता पाएगी।

नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि नागाणा निवासी प्रेमाराम पुत्र केशराराम ने सूचना दी थी कि मंगला वैलपेड 7 के पीछे दीवार से रोड तक जमीन धंस गई है। इस पर नागाणा थानाधिकारी जमील खान मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर देखा तो करीब 250 मीटर तक जमीन में दरार आ रखी है। वहीं जगह-जगह गहरे गड्ढे भी हो चुके है। पुलिस ने केयर्न कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। कंपनी के अधिकारी मौके पर आए और उन्होंने बताया कि जोधपुर से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम को बुलाया है। उसके आने के बाद वह दरारें और गड्ढों की जांच करेगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरार व गड्डे वाले इलाके से ग्रामीणों को एतिहायत के तौर पर दूर रहने की अपील की है। वहीं गड्डों के पास रेड कपड़े की झंडियां लगाई गई है। ताकि अनजान व्यक्ति नजदीक नही पहुंचे।

बाड़मेर में केयर्न एनर्जी (अब वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस) का एक महत्वपूर्ण तेल और गैस परियोजना है। यह परियोजना बाड़मेर जिले में स्थित है और भारत में कंपनी की सबसे बड़ी ऑनशोर उत्पादन प्रोपर्टी है। केयर्न एनर्जी ने 2004 में बाड़मेर बेसिन में तेल की खोज की और 2009 में उत्पादन शुरू किया। इस परियोजना में भाग्यम, ऐश्वर्य, रागेश्वरी, शक्ति, सरस और बाड़मेर हिल जैसे कई तेल क्षेत्र शामिल हैं। मंगला भी इन्हीं में शामिल तेल क्षेत्र है। केयर्न ने राजस्थान के कच्चे तेल को बाजार तक पहुंचाने के लिए दुनिया की सबसे लंबी गर्म पाइपलाइन का निर्माण किया, जो मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से सलाया तक लगभग 600 किलोमीटर लंबी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top