
लखनऊ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सात कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम (1857) के अग्रदूत, माँ भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शनिवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देशभक्ति, साहस और बलिदान की अद्वितीय मिसाल शहीद मंगल पांडे का जीवन स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का अक्षय स्रोत रहा। उनकी वीरता युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
