
मुंबई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इसमें निवेश करने के लिए 22 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 533-561 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुताबिक निवेशक इसके लिए न्यूनतम 26 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 26 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी का 10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाला ये इश्यू पूरी तरह फ्रेश है। कंपनी इसके जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 101.27 करोड़ रुपये लिए गए कुछ बकाया उधारों, 87.86 करोड़ रुपये राजस्थान के सीकर जिले के रींगस स्थित यूनिट IV में सुविधा के विस्तार करने, 122 करोड़ रुपये कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ट्रांसफार्मर घटकों के प्रसंस्करण में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें ट्रांसफार्मर लेमिनेशन, सीआरजीओ स्लिट कॉइल, एमोर्फस कोर, कॉइल और कोर असेंबली, वाउन्ड और टॉरॉयडल कोर, और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर शामिल हैं। ये कंपनी सीआरजीओ और सीआरएनओ कॉइल के साथ-साथ एमोर्फस रिबन का भी व्यापार करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
